Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजनौर में बड़ा हादसाः वाहन सहित नदी में समाया पूरा परिवार, चार की मौत

बिजनौर में बड़ा हादसाः वाहन सहित नदी में समाया पूरा परिवार, चार की मौत

By Rajni 

Updated Date

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले के नगीना कस्बे में गुरुवार देर रात उस वक्त  दर्दनाक हादसा हो गया, जब दवाई लेकर मैजिक में सवार होकर वापस अपने घर जा रहे परिवार के पांच लोग गाड़ी सहित नदी में डूब गए। एक ने पानी मे तैरकर अपनी जा बचाई। जबकि बाकी चार की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

10 घण्टे तक चले रेस्क्यू में कड़ी मशक्कत के बाद चारों शव नदी से बरामद कर लिए गए। परिवार के चार लोगों की मौत से कस्बे में कोहराम मचा है। टोल के कुछ रुपए बचाने के चलते यह हादसा हुआ।

टोलटैक्स बचाने के चक्कर में कोटरा के रास्ते पर हुआ हादसा

दरअसल नगीना के मोहल्ला कलालान के रहने वाले अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी (27), बहन शानवी (15) व पुत्री उमेदा साढ़े तीन वर्ष व आयशा डेढ़ वर्ष के साथ नगीना से दवाई लेने पुरैनी गए थे। बताया जाता है कि दवाई लेकर गुरुवार रात लगभग साढ़े 9 बजे पुरैनी से वापस आते समय हाईवे से नगीना का टोलटैक्स बचाने के चक्कर में वह कस्बा कोटरा के रास्ते नगीना अपने घर वापस जा रहे थे।

पुरैनी से निकलने के बाद क़रीब ही पाव धोई नदी विकराल रूप धारण किये हुए बह रही थी। अचानक अंधेरा व तेज पानी के बहाव में सड़क न दिखाई देने पर परिवार सहित मैजिक नदी में गिर गया। मैजिक में सवार अनवर किसी तरह तैर कर बाहर आ गया जबकि बाकी अन्य लोग नदी में डूब गए।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रो की मदद से लगातार 10 घण्टे तक रेस्क्यू चलाकर अनवर की पत्नी रूबी व बहन शानवी और दोनों बच्चों के शव को नदी से बरामद किया।

नगीना कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ का कहना है कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को हाइड्रो की मदद से बाहर निकाला व लगातार पूरी रात रेस्क्यू कर सुबह 10 बजे सभी के शवों को नदी से बरामद किया।

Advertisement