नोएडा। नोएडा के सेक्टर 11 स्थित जीसी धवल अपार्टमेंट में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते निवासियों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची करीब आधा दर्जन फाइट टेंडर आग बुझाने में जुटे रहे। आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है।
पढ़ें :- दुकानों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
धू – धू कर जलती बिल्डिंग की ये घटना नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित जीसी धवल अपार्टमेंट की है। जहां करीब सवा आठ बजे आग की सूचना दमकल विभाग को निवासियों ने दी थी। सूचना पाकर मौके पर पंहुची फायर टेंडर की टीम और दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया।
सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कि जैसे ही हमें आग की सूचना प्राप्त हुई, हमारी चार फाइव टेंडर मौके पर पहुंचे। आग के अंदर कोई फंसा हुआ नहीं है। सभी समय रहते बाहर निकल आए।