Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. पिम्पल्स को में ठीक कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, पढ़ें पूरी खबर…

पिम्पल्स को में ठीक कर सकते हैं ये घरेलू उपाय, पढ़ें पूरी खबर…

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

पिंपल आपके चेहरे, गर्दन या पीठ कहीं पर भी हो। जब तक ये बना रहता है, तब तक आप किसी और काम में अपना ध्यान लगा ही नहीं पाती हैं। क्योंकि ब्रेन बार-बार डिस्ट्रैक्ट होकर इस पिंपल पर ही आ जाता है। साथ ही इस पिंपल के कारण होने वाला दर्द और हर समय परेशान करने वाली खुजली किसी भी दूसरे काम में फोकस नहीं बनने देती

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

रात को सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें और मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। इसके बाद जिस जगह पिंपल निकला हुआ है, उस जगह पर कोई भी बाम लगाएं। जी हां, वही बाम जिसे आप सर्दी-खांसी होने पर लगाती हैं।

पिंपल के ऊपर इस बाम को लगाकर 1 से 2 मिनट की हल्की-हल्की मसाज करें। फिर सो जाएं। ऐसा करने से पिंपल में हो रहा दर्द भी कम होगा और पिंपल रातभर में सूख जाएगा।

कुछ पिंपल ऐसे होते हैं, जो स्किन पर ऊपर की तरफ नजर नहीं आते लेकिन स्किन के अंदर ये बहुत मोटे हो रहे होते हैं और छूने पर इन्हें महसूस किया जा सकता है। ये पिंपल बहुत अधिक दर्द देते हैं। इस स्थिति में भी बाम आपको बहुत राहत देगा।

यदि आप बाम लगाने की यह प्रक्रिया पिंपल उगने के 2 से 3 दिन बाद कर रही हैं तो ऐसा करने से पिंपल जल्दी पक जाएगा और आपको इससे राहत मिलेगी। इसलिए बेहतर होगा कि जब पिंपल निकले तभी इस पर बाम लगाकर इसकी छुट्टी कर दें।

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

क्योंकि ब्रेन बार-बार डिस्ट्रैक्ट होकर इस पिंपल पर ही आ जाता है। साथ ही इस पिंपल के कारण होने वाला दर्द और हर समय परेशान करने वाली खुजली किसी भी दूसरे काम में फोकस नहीं बनने देती

रात को सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह क्लीन करें और मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। इसके बाद जिस जगह पिंपल निकला हुआ है, उस जगह पर कोई भी बाम लगाएं। जी हां, वही बाम जिसे आप सर्दी-खांसी होने पर लगाती हैं।

पिंपल के ऊपर इस बाम को लगाकर 1 से 2 मिनट की हल्की-हल्की मसाज करें। फिर सो जाएं। ऐसा करने से पिंपल में हो रहा दर्द भी कम होगा और पिंपल रातभर में सूख जाएगा।

कुछ पिंपल ऐसे होते हैं, जो स्किन पर ऊपर की तरफ नजर नहीं आते लेकिन स्किन के अंदर ये बहुत मोटे हो रहे होते हैं और छूने पर इन्हें महसूस किया जा सकता है। ये पिंपल बहुत अधिक दर्द देते हैं। इस स्थिति में भी बाम आपको बहुत राहत देगा।

यदि आप बाम लगाने की यह प्रक्रिया पिंपल उगने के 2 से 3 दिन बाद कर रही हैं तो ऐसा करने से पिंपल जल्दी पक जाएगा और आपको इससे राहत मिलेगी। इसलिए बेहतर होगा कि जब पिंपल निकले तभी इस पर बाम लगाकर इसकी छुट्टी कर दें।

पढ़ें :- ‘House Of Himalaya’ स्टोर का भव्य उद्घाटन: प्राकृतिक सौंदर्य और आयुर्वेदिक उत्पादों का संगम
Advertisement