Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बलिया में बंदर निकले चोर, मेडिकल स्टोर में घुस खा लीं कई दवाइयां, ORS, इलेक्ट्राल और ENO खाकर किया डाइजेस्ट

यूपीः बलिया में बंदर निकले चोर, मेडिकल स्टोर में घुस खा लीं कई दवाइयां, ORS, इलेक्ट्राल और ENO खाकर किया डाइजेस्ट

By Rakesh 

Updated Date

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। दवा की दुकान में रात के अंधेरे में चोरों की तरह घुसकर दो बंदरों ने खूब दवाइयां खाईं। हजारों रुपए की दवाइयों का नुकसान कर दिया। लाइव तस्वीरें CCTV कैमरे में कैद हो गईं।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

15 से 20 हजार रुपए तक की दवाइयों का किया नुकसान

दुकानदार की मानें तो रात के अंधेरे में दो बंदरों ने दुकान में घुसकर एंटीबायोटिक दवाइयां छोड़कर बीकासुल टैबलेट, विटामिन सहित कई दवाइयां खाई हैं। ORS, इलेक्ट्राल और ENO खाकर डाइजेस्ट कर लिया। बंदरों ने साइड इफ़ेक्ट वाली दवाइयां नहीं खाईं। दुकानदार ने बताया कि 15 से 20 हजार रुपए तक की दवाइयों का नुकसान हुआ है।

रात के अंधेरे में दवा दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे में कैद यह तस्वीरें DM आफिस के ठीक बाहर की है। देखिए कैसे रात के अंधेरे में यह दोनों बंदर दवाइयों का मजा ले रहे हैं। एक बंदर तो बार-बार बाहर जाकर इंसानों की तरह किसी के आने-जाने की निगरानी भी करता दिख रहा है तो एक बंदर दवाइयों को खा रहा है।

दुकानदार की मानें तो सुबह जानकारी मिली कि दुकान के अंदर सारी दवाइयां बिखरी पड़ी हैं। कुछ दवाइयां गायब हैं। जब उन्होंने अपना CCTV चेक किया तो असली चोर पकड़ा गया। रात को करीब 3 बजे दो बंदर उनकी दुकान में सीढ़ी के रास्ते घुसे थे। एंटीबायोटिक दवाइयां छोड़ बाकी कई दवाइयां खा गए। मलहम भी दांत से खोलकर नुकसान किया है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement