जगदलपुर। जगदलपुर जिले के थाना कोतवाली को सूचना मिली कि कुछ सटोरियों द्वारा शहर में आनलाइन जुआ खेलवाया जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा जगदलपुर शहर के धरमपुरा नंबर 01 हाउसिंग बोर्ड, धरमपुरा नंबर 02 तथा महारानी वार्ड पानी टंकी के पास से कुछ संदिग्धों की पहचान कर छापा मारा गया।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
रेड के दौरान धरमपुरा नंबर 01 हाउसिंग बोर्ड में शशि सोनी के कब्जे से 10100 रुपए, धरमपुरा नंबर 02 में प्रहलाद देवांगन कब्जे से 10 हजार रुपए तथा महरानी वार्ड में सतपाल शर्मा से 10 हजार रुपए तीनों से पृथक-पृथक सट्टा पर्ची 10, 03 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया।