Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः सिद्धार्थनगर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में मातम

यूपीः सिद्धार्थनगर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में मातम

By Rakesh 

Updated Date

सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में तीन बच्चों की अमृत सरोवर में डूबने से मौत हो गई। गांव के 3 परिवारों के 4 बच्चे खेलते-खेलते गांव के पास बने तालाब पर पहुंचे और नहाने के लिए तालाब में चले गए। इनमें से एक बच्चा तालाब में नहीं गया।

पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम

कुछ ही देर में तीनों बच्चे डूबने लगे। जिसे देख वह दौड़कर गांव पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में गांव के लोग तालाब पहुंचे और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। मृतक बच्चों के नाम 12 वर्षीय गौरव पांडेय,14 वर्षीय नारायन पांडेय  व 14 वर्षीय शिवा हैं। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वैदू ने बताया कि बारिश हो रही थी तभी 4 बच्चे खेलते-खेलते अमृत सरोवर पर पहुंच गए। इसमें 3 बच्चे नहाने को तालाब में उतर गए और नहाते समय डूबने लगे। जिसे देख एक बच्चा गांव पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

Advertisement