कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में माघी मठिया नहर पुल के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने तीनों घायलों सहित 4 बदमाशों को गिरफतार कर लिया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
पुलिस गिरफ्तार बदमाशों को अंतर्राज्यीय पंखिया गैंग का सदस्य बता रही है। घायल मुकद्दर अली, जाफर अली, जाहिद अली उत्तर प्रदेश के बदांयू जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं।
चौथा बदमाश समीदुल अली यूपी के कासगंज जिले का रहने वाला है। बदमाशों के खिलाफ जनपद के कई थानों में केस दर्ज है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लग्जरी कार, चोरी के आभूषण, 1.26 लाख नगद, 4 तमंचा, 4 मोबाइल सहित चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद की है।