Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी की खुशियां मातम में बदली, टैंकर में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की जान गई

शादी की खुशियां मातम में बदली, टैंकर में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की जान गई

By Rajni 

Updated Date

अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार थे। हादसा गजरौला कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार रात हुआ।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। हाइवे पार करते समय टैंकर में पीछे से टकरा गए। उसी दौरान पीछे से आए किसी वाहन ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों ने हायर सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों दोस्त एक ही गांव में आसपास रहते थे।

गजरौला कोतवाली इलाके के गांव काकाठेर में शिव कुमार के बेटे वीर सिंह की शादी का रस्म था। रविवार को आदमपुर थाना इलाके के ढबारसी के गांव फत्तेहपुर अधेक में बारात जानी थी।

शनिवार की रात गांव निवासी तीन दोस्त राहुल पुत्र मंगलेश, उकेश पुत्र शीशराम और बिट्टू पुत्र जितेंद्र सिंह एक ही बाइक से गांव के बाहर स्थित पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे। गांव के बाहर हाइवे पार करते वक्त उनकी बाइक एक टैंकर से टकरा गई।

टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। उसी दौरान पीछे से आया वाहन तीनों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद गांव में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। गांव में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement