संभल। यूपी की संभल पुलिस ने वाहन लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है।
पढ़ें :- यूपी STF ने जिला पंचायत सदस्य को नोएडा से किया गिरफ्तार
वाहन लिफ्टर गैंग के खुलासे का मामला असमोली थाना इलाके का है। जहां गुरुवार को असमोली थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। चंदबार तिराहे के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों के पास से चोरी की मोटरसाइकिलों के अलावा अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन लिफ्टर गैंग के तीन सदस्यों फैसल, असद और तंजील को गिरफ्तार किया है।
इन तीनों में असद असमोली थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित है। उन्होंने बताया कि तीनों के पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इसके अलावा दो तमंचे एवं एक चाकू बरामद किया गया है।