बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले में नेशनल हाईवे पार करते समय वाहन ने लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो मासूम बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
हादसे में गंभीर घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक मोटरसाइकिल पर 6 लोग सवार होकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र के निजी मेडिकल कालेज के पास हादसा हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों में कोहराम मच गया।