Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहांपुर में 6 करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर में 6 करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By Rajni 

Updated Date

शाहजहांपुर।  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त  टीम को बड़ी सफलता मिली है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

छह करोड़ की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से छह किलो अफीम, तीन मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नगदी और वैगन आर गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों तस्करों को सेहरामऊ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस की संयुक्त टीम को जानकारी मिली कि कुछ व्यक्ति बाहर से कोई नशीला पदार्थ लेकर शाहजहांपुर आएंगे। उक्त सूचना पर पुलिस ने बंद पड़ी पेट्रोल पंप बादशाहनगर चौराहे से आगे शाहजहापुर रोड पर रात में झारखण्ड राज्य के दो व्यक्ति राहुल कुमार व गुलाब कुमार व थाना मदनापुर शाहजहांपुर के बृजेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से 6 किलो अफीम बरामद की गई। बरामद अफीम की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 6 करोड़ है।

पढ़ें :- बरेली पुलिस ने बड़े सट्टेबाजी गिरोह का किया भंडाफोड़, सट्टा गैंग के सरगना सहित 22 लोगों गिरफ्तार
Advertisement