Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के तीन साल पूरे, आइये डालते हैं झलक फिल्म के मुख्य किरदारों पर

‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के तीन साल पूरे, आइये डालते हैं झलक फिल्म के मुख्य किरदारों पर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

विक्की कौशल और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली देशभक्ति फिल्म ‘ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने आज अपनी रिलीज के तीन साल पूरे कर लिए हैं। गौरतलब है, इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशन आदित्य धर ने किया है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। विक्की कौशल ने फिल्म में मेजर के रोल को निभाने के अवसर को लगभग रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वो पहले फिल्म से अपना कनेक्शन नहीं बना पाए थे।

यामी गौतम ने फिल्म में पल्लवी शर्मी  में हैं। इस फिल्म में उन्होंने इंटेलीजेंस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। हालांकि उनकी भूमिका उतनी बड़ी नहीं है जितनी की विक्की कौशल की है, लेकिन है महत्त्वपूर्ण।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

परेश रावल ने फिल्म में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गोविंद भारद्वाज की भूमिका निभाई है। फिल्म मानो एनएसए अजीत डोभाल के सम्मान में बनाई गई है को एक सुपर जासूस दिखाया गया है जो किचन के रास्ते होटलों से बाहर निकलता है, मध्यरात्रि में ऑटोरिक्शा पर बैठकर रायसीना हिल पहुंचता है, पाकिस्तानी शासन में उच्चपदस्थ व्यक्ति संबंध विकसित करता है और काम लेने के बाद फेंक दिए जाने वाले फोनों का इस्तेमाल करता है।

उरी फिल्म में मोहित रैना ने मेजर करन कश्यप का किरदार बखूबी निभाया है। कहानी शुरू होती है जून 2015 से मेजर विहान शेरगिल  और कैप्टन करण कश्यप (मोहित रैना) मणिपुर क्षेत्र के आतंकवादी अड्डों को एक मिशन के तहत खत्म करते हैं।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

फिल्म ‘पिंक’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद कीर्ति कुलहारी इस फिल्म में भारतीय वायुसेना पायलट सीरत कौर का दमदार किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं।

यह फिल्म साल 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना कैम्प पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी, जिसमे 19 जवान शहीद हो गए थे। हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की थी।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
Advertisement