लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इकाना स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकट 1 सितंबर से ऑनलाइन मिलेंगे। क्रिकेट वर्ल्ड कप के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 1 अक्टूबर के बाद होने के आसार है।
पढ़ें :- हरियाणाः हर साल फरवरी के आख़िरी रविवार को गुरुग्राम मैराथन का होगा आयोजन, स्वास्थ्य के लिए मैराथन अच्छा कदमः सीएम मनोहर लाल
इकाना स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले आयोजित होने हैं। 1 सितंबर से लखनऊ के अलावा धर्मशाला और मुंबई में होने वाले मुकाबले के टिकट भी ऑनलाइन मिलेंगे। अभी बीसीसीआई और यूपीसीए ने टिकट दरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
लखनऊ में सबसे महंगा टिकट 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले का बताया जा रहा है। लोगों को गेट नंबर 2 से मैच के ऑफलाइन टिकट मिलेंगे।