फ़तेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे की कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
घटना के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक महेंद्र की 7 दिसम्बर को शादी होनी थी। मौत से परिवारजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा जिले के थाना हुसैनगंज के पलनहा गांव के पास हुआ।