Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. International News:सिंगापुर की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 38 साल के भारतीय नागरिक की मौत

International News:सिंगापुर की फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, आग लगने से 38 साल के भारतीय नागरिक की मौत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Blaze fire is burning with black smoke. Backside is the head of fuel tanker truck.

singapore News: सिंगापुर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है,इस दर्दनाक हादसे में 38 साल के भारतीय नागरिक की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है,इस हादसे में एक चीनी नागरिक के भी झुलसने की खबर सामने आई है जिसे इलाज के लिए सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया,हादसे में मारे गए भारतीय नागरिक का अभी तक पहचान नहीं हो पाया है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

इसके बाद कार्यस्थल पर होने वाले हादसों में मौत का यह 46 वां मामला है, जो 2016 के बाद से सर्वाधिक है।शनिवार को मैनपावर मंत्रालय (MOM) ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, शुक्रवार सुबह 21 तुआस एवेन्यू तीन के परिसर में सिलेंडरों से ज्वलनशील गैस एसिटिलीन के अनियंत्रित रिसाव होने के कारण आग लगी थी।

मंत्रालय ने कहा कि उसने एशिया टेक्निकल गैस के नियोक्ता और ठेकेदार को ज्वलनशील गैस सिलेंडरों की जांच तथा रखरखाव से संबंधित सभी गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया है।सिंगापुर में 2016 में कार्यस्थल पर 66 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद से मरने वालों का आंकड़ा 2022 में सबसे अधिक है।

Advertisement