कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में पटियाली थाना क्षेत्र के श्रीनगला गांव में समाज के ताने से तंग आकर प्रेमी युगल ने विषाक्त का सेवन कर जान दे दी। सोमवार सुबह गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती और 20 वर्षीय अंकित का शव पशुओं के तवेले में पड़े मिले थे। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया।
पढ़ें :- तहजीब पर कलंकः गर्लफ्रेंड को पानी में गिराकर की गई अभद्रता को नहीं भूल पा रहा युवक, खुद को कमरे में बंद कर रहता है गुमशुम, हादसे का दिमाग पर पड़ा गहरा असर
परिजनों की सूचना पर पटियाली थाना पुलिस के साथ एएसपी जितेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का सीन क्रिएट कर जांच पड़ताल की। साथ ही फील्ड यूनिट को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्रित कराया। एएसपी जितेन्द्र दुबे ने बताया कि पटियाली थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के गांव श्री नगला में एक युवती और एक युवक का शव पशुओं के तवेले में पड़ा हुआ है। जानकारी पर मेरे और सहावर क्षेत्राधिकारी निषाद द्वारा मौका मुआयना किया गया।
साक्ष्यों का संकलन फील्ड यूनिट द्वारा किया गया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में विषाक्त खाकर अपनी जान दे दी है। प्रथम दृष्टया दोनों के शवों पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आएगा, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।