मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में ट्रक ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा और बेटी शामिल हैं। मृतकों की पहचान मां नीलम (36), बेटा अर्पित (7) और पायल (4) के रूप में हुई है।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
बताया जाता है कि मृतक महिला का पति दुकान से सामान खरीद रहा था। दोनों बच्चे बाइक पर बैठे थे व पत्नी पास खड़ी थी। इसी दौरान ट्रक ने तीनों को बुरी तरह रौंद दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक कन्नौज जिले के जसमेडी गांव के हैं। हादसा किशनी थाना क्षेत्र के रामनगर में हुआ। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया।