रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने छात्रों को रौंद दिया। भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। ये छात्र कोचिंग से घर लौट रहे थे।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की मानवता सामने आई। उन्होंने काफिला रोककर हादसे में घायल छात्र को खुद की गाड़ी से सीएचसी पहुंचाया। मंत्री का काफिला शिवगढ़ रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन करके लौट रहा था। घटना बछरावां थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग की है।