Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः ट्रक ड्राइवर ने लगाई ब्रेक और पीछे से घुस गई रोडवेज बस, रोडवेज चालक की मौत

उत्तराखंडः ट्रक ड्राइवर ने लगाई ब्रेक और पीछे से घुस गई रोडवेज बस, रोडवेज चालक की मौत

By Rakesh 

Updated Date

रुड़की। रुड़की के कोर कॉलेज-मंगलौर बाईपास पर नगला इमरती गांव के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और यूपी रोडवेज की बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल रोडवेज बस के ड्राइवर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

बताया जाता है कि छुटमलपुर डिपो की यूपी रोडवेज की बस शुक्रवार को सहारनपुर से हरिद्वार के लिए निकली थी। जैसे ही यह बस नगला इमरती गांव के पास पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रही बस ट्रक में जा घुसी। बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजवाया।

Advertisement