सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोयला लदे अनियंत्रित ट्रक ने दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रक होटल की दीवार तोड़ घर में जा घुसा।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर
हादसे के वक्त मृतक होटल में बैठकर चाय पी रहा था। हादसे में घर का मालिक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। सूचना के बाद रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
ट्रक एसईसीएल के आमगांव ओपन कास्ट माईनस से कोयला लेकर निकला था। घटना सूरजपुर के आमगांव की है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। रामानुजनगर पुलिस जांच में जुट गई है।