वॉशिंगटन, 11 जुलाई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर 44 अरब डॉलर का अधिग्रहण सौदा रद्द होने के बाद दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। ट्विटर ने न्यूयॉर्क के कानूनी फर्म वाचटेल, रोसेन, लिप्टन और काट्ज LLP से इसके लिए संपर्क किया है। ट्विटर अगले हफ्ते डेलावेयर में केस दायर करेगा। मस्क का प्रतिनिधित्व कानूनी फर्म क्विन इमानुएल उर्कहार्ट ऐंड सुलिवन कर रही है।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
The Twitter Board is committed to closing the transaction on the price and terms agreed upon with Mr. Musk and plans to pursue legal action to enforce the merger agreement. We are confident we will prevail in the Delaware Court of Chancery.
— Bret Taylor (@btaylor) July 8, 2022
मामले पर ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा है कि कंपनी बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर लेनदेन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब ट्विटर समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हमें विश्वास है कि हम इसमें जीत हासिल करेंगे।
पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
तो वहीं ट्वीटर की कानूनी कार्रवाई को लेकर एलन मस्क ने ट्वीटर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अब उन्हें कोर्ट में BOT का खुलासा करना होगा।
— Elon Musk (@elonmusk) July 11, 2022
गौरतलब है कि मस्क की टीम ने ट्विटर को भेजे पत्र में 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्विटर खरीद सौदे को खत्म करने की घोषणा की थी। इसमें कई तरह के उल्लंघनों के कारण सौदे को स्थगित करने के कारणों का जिक्र किया गया था। पत्र के मुताबिक ट्विटर के स्पैम और फर्जी खातों का अनुपात 5 फीसदी से कहीं ज्यादा है।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
बतादें कि एलन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को खरीदने के लिए 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश की थी। इसके आधार पर ट्विटर की अनुमानित कीमत 44 अरब डॉलर होती है। पिछले महीने मस्क ने इस सौदे को रोक दिया था। इसका मकसद था कि उनकी टीम ट्विटर के 5 प्रतिशत से कम फर्जी या स्पैम खाते के दावे की जांच कर सके। मस्क का कहना है कि ट्विटर फर्जी खातों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं दे सका है। जिसके कारण ये सौदा रद्द किया गया है।