Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार  

शिवसेना सांसद संजय राउत को धमकी देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार  

By Rajni 

Updated Date

मुंबई। मुंबई पुलिस ने शिवसेना के सांसद संजय राउत और उनके विधायक भाई को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, गोवंशी पशुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्त को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

राउत ने शुक्रवार को दावा किया था कि उन्हें और उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस अफसर ने बताया कि आरोपियों में से एक ऑटोरिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति को पूर्वी उपनगर गोवंडी से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि दोनों ने शराब के नशे में राउत बंधुओं को धमकी भरे कॉल किए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।

राउत ने पत्रकारों से कहा था कि मुझे नहीं बल्कि, इस सरकार को इसे (उन्हें और उनके भाई को मिली धमकी को) गंभीरता से लेना चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ धारा 506-द्वितीय (आपराधिक धमकी – जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी) और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पढ़ें :- हरियाणाः ट्रक ने तीन युवकों को कुचला, तीनों की मौत, परिजनों में कोहराम
Advertisement