Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः रायबरेली में वाहन की टक्कर से बाइकसवार दो की मौत, परिजनों में कोहराम

यूपीः रायबरेली में वाहन की टक्कर से बाइकसवार दो की मौत, परिजनों में कोहराम

By Rakesh 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक कौशांबी जिले के रहने वाले थे। घटना बछरावां थाना इलाके के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के चुरुवा स्थित हनुमान मंदिर के पास की है। यहां एनएचएआई अथॉरिटी को सूचना मिली थी कि दो युवक हाइवे पर अचेत अवस्था में पड़े हैं।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

सूचना पाकर एनएचएआई की एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सीएचसी बछरावां पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों में से एक के पास मिले आधार कार्ड के मुताबिक 24 वर्षीय सत्यम गुप्ता कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना इलाके के बरई गांव का रहने वाला था।

पुलिस ने आधार कार्ड से मिले पते पर एक युवक की जानकारी उसके घर भेज दी है। जबकि दूसरे मृत युवक की शिनाख्त करने में पुलिस जुट गई है।

Advertisement