हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में सीवेज टैंक का ढक्कन टूटने से सिपाही व ग्राम पंचायत सदस्य की टैंक में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। टैंक में डूबे छोटे भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई उतरा था। मकान निर्माण के दौरान सीवेज टैंक का ढक्कन टूटने से हादसा हुआ।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। छोटा भाई कौशांबी में सिपाही के पद पर तैनात था। जबकि बड़ा भाई ग्राम पंचायत सदस्य था। छोटा भाई छुट्टी पर घर आया था। घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव की है।