सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जोगी बारी गांव की है। जहां पर एक पुराने जर्जर मकान का छज्जा गिर जाने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर घायल हो गए।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने अस्पताल पहुंचकर पहले घायलों का हाल जाना। इसके बाद आलाधिकारियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का कारण जाना। डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि इस हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है और दो बच्चों का इलाज जारी है। सरकारी सहायता के सवाल पर जिलाधिकारी ने कहा कि आंकलन करवाया जा रहा है। आगे जो भी होगा किया जाएगा।