उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर दौर पर हैं। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कहा कि खेल क्षेत्र में काम हो रहा है, खिलाड़ियों को सुविधा मिल रही है, तहसील, मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लिए विजेता टीम के लिए दो लाख रुपए उपविजेता टीम के लिए एक लाख रुपए और सेमीफाइनल में जो दोनों टीमें तृतीय पुरस्कार के रूप में उन्हें पचास-पचास हजार रुपए की राशि नगद राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने कहा कि मैं कई जनपदों में और देश स्तर पर भी लीग को देख रहा हूँ कितना समर्थन लोगों का कबड्डी के प्रति है और मुझे लगता है कि अपनी माटी से जुड़ा हुआ खेल होने के नाते समर्थन इसके साथ इसीलिए प्राप्त भी हो रहा है और ये उत्तर प्रदेश का गौरव है कि कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उत्तर प्रदेश ने दिए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप उनके विजनरी नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश खेल प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करने के लिए नए कदम उठा रहा है। जिनमें चौवालीस छात्रावास वर्तमान में प्रदेश के अंदर संचालित हो रहे हैं, अठारह जनपदों सोलह खेलों के प्रशिक्षण के लिए भी व्यवस्था की गई है, छात्रावासों के अंतर्गत कबड्डी खेल के अंतर्गत अमेठी में पंद्रह बालकों का आवासीय छात्रावास, जनपद आगरा में पंद्रह बालिकाओं का भी आवासीय छात्रावास वर्तमान में हम संचालित कर रहे हैं, तीन स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर और इटावा में संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के लिए अब तक प्रदेश में सतहत्तर स्टेडियम, अड़सठ हॉल, उन्तालीस तरन ताल, दो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अठारह छात्रावास भवन, चौदह सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, तीन सिंपेंटिक रनिंग ट्रैक, दो जूडो हॉल, छत्तीस अत्याधुनिक उपकरण, सोलह शूटिंग रेंज, ग्यारह सिंपेटिक टेनिस कोर्ट, उन्नीस सोलह सिंथेटिक बालकोट, ग्यारह कुश्ती हॉल, ग्यारह वेट लिफ्टिंग हॉल का निर्माण भी प्रदेश के अंदर किया जा चुका है।