Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अवंतीपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

अवंतीपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Encounter between police and terrorists in Natipora, Srinagar, one terrorist killed

अवंतीपोरा : अवंतीपोरा के त्राल में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकियों की पहचान अंसार गजवातुल हिंद के आतंकी सफत मुजफ्फर सोफी और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उमर तेली के रूप में की गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में अन्य आतंकियों की आशंका के चलते अभियान जारी रखा हुआ है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार अवंतीपोरा के त्राल इलाके में आतंकियों के देखे जाने के बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आते देख उनपर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।

इससे पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया परंतु जब उन्होंने हथियार डालने से इनकार दिया तो सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए।

Advertisement