Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मैनपुरी में करंट से दो युवकों की मौत, एक गंभीर

यूपीः मैनपुरी में करंट से दो युवकों की मौत, एक गंभीर

By Rajni 

Updated Date

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा तब हुआ, जब सड़क पर मक्का सुखाते समय हाइड्रॉलिक ट्रॉली में विद्युत लाइन टच हो गया।

पढ़ें :- तहजीब पर कलंकः गर्लफ्रेंड को पानी में गिराकर की गई अभद्रता को नहीं भूल पा रहा युवक, खुद को कमरे में बंद कर रहता है गुमशुम, हादसे का दिमाग पर पड़ा गहरा असर

मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में ओसाफ अली (32), सहनोज आलम (42) और आगाज हाइड्रॉलिक ट्रॉली से सड़क पर मक्के को सुखाने के लिए डाल रहे थे।

उसी समय हाइड्रॉलिक ट्रॉली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे करंट आने से सहनोज अली और ओसाफ अली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आगाज गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने आगाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Advertisement