Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. ICC Under 19 World Cup : चोटिल सोनी बेकर की जगह बेंजामिन क्लिफ इंग्लैंड टीम में शामिल

ICC Under 19 World Cup : चोटिल सोनी बेकर की जगह बेंजामिन क्लिफ इंग्लैंड टीम में शामिल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

जॉर्ज टाउन : यॉर्कशायर के गेंदबाज बेंजामिन क्लिफ को मौजूदा आईसीसी अंडर -19 पुरुष विश्व कप 2022 के लिए चोटिल तेज गेंदबाज सोनी बेकर की जगह इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। बेकर की पीठ में चोट है और वह टूर्नामेंट में आगे हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

बता दें कि किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए आईसीसी के तकनीकी समिति की स्वीकृति की आवश्यकता होती है, जिसके बाद प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में जोड़ा जा सकता है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, “आईसीसी ने पुष्टि की है कि अंडर -19 पुरुष विश्व कप 2022 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने बेंजामिन क्लिफ को इंग्लैंड टीम में सोनी बेकर के प्रतिस्थापन के रूप में मंजूरी दे दी है।”

आईसीसी के अनुसार, इवेंट टेक्निकल कमेटी में चेयर क्रिस टेटली (आईसीसी हेड ऑफ इवेंट्स), बेन लीवर (आईसीसी सीनियर इवेंट मैनेजर), फ़ॉवाज़ बक्श (टूर्नामेंट डायरेक्टर) रोलैंड होल्डर (सीडब्ल्यूआई प्रतिनिधि) एलन विल्किंस और रसेल अर्नोल्ड (दोनों स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं। इंग्लैंड का अगला मुकाबला कनाडा से होगा।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement