Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, अमित शाह से मिले CM और ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य

उत्तराखंड में जल्द लागू हो सकता है UCC, अमित शाह से मिले CM और ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य

By Rakesh 

Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही कॉमन सिविल कोड लागू हो सकता है। बीती रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  के साथ उत्तराखंड यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई है।

पढ़ें :- लखनऊ मे गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बसपा का जोरदार प्रदर्शन

बैठक में यूसीसी की फाइनल रिपोर्ट और उसे लागू करने को लेकर चर्चा हुई है। इसके अलावा बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी।उत्तराखंड यूसीसी ड्राफ्टिंग कमेटी की रिपोर्ट अगले 15 दिनों के भीतर सौंपी जा सकती है। इसके बाद इसे विधानसभा में रखा जायेगा और कानून की शक्ल देने की प्रक्रिया की जाएगी।

उत्तराखंड की तर्ज पर ही देश का कॉमन सिविल कोड लागू हो सकता है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा भी करने वाले हैं। बीजेपी के उत्तराखंड के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक राज्य मुख्यालय में रहेंगे। इस दौरान वह संगठन पदाधिकारियों के साथ तीन बैठकें करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारी और रणनीति पर चर्चा होगी

Advertisement