उत्तराखंड भर्ती घोटाले पर बोले CM पुष्कर सिंह धामी, कहा-किसी को बख्शा नहीं जाएगा
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 27 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. ऐसे में अब इस मामले को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि दोषी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि पुलिस की ओर से फिलहाल मामले की जांच जारी है.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में हर दिन कई नए मोड़ सामने आ रहे हैं. अब तक इस मामले में 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, वह इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से जांच करवाने का अनुरोध करेंगे और राज्य सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी.
भर्ती घोटालों में सीएम धामी के तल्ख तेवर
पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सभी मामलों की जांच एसटीएफ की ओर से की जा रही है, जबकि बाकी के लिए विजिलेंस को नियुक्त किया गया है. धामी ने आगे बताया कि इस मामले में अभी तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, ”भर्ती घोटालों में किसी को बख्शा नहीं जाएगाप्रशासन को उत्तराखंड के युवाओं के वर्तमान और भविष्य की चिंता है.
साथ ही उन्होंने कहा, “जांच युद्ध स्तर पर की गई है, जिसके परिणाम जल्द ही आ जाएंगे
- हिन्दी समाचार
- उत्तराखंड
- उत्तराखंड भर्ती घोटाले पर CM पुष्कर सिंह धामी हुए सख्त,कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा
उत्तराखंड भर्ती घोटाले पर CM पुष्कर सिंह धामी हुए सख्त,कहा किसी को बख्शा नहीं जाएगा
By इंडिया वॉइस
Updated Date