पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शुक्रवार को अपने निवास पर मीडिया को आमंत्रित किया था. भारती ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती. लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से शराबबंदी के पक्ष में हूं.उन्होने कहा कि सरकार की कमाई का जरिया कभी शराब नहीं होना चाहिए, यह खतरनाक है. सरकार को राजस्व के लिए कोई औऱ ढूंढना चाहिए.भारती ने कहा कि केंद्र सरकार शराब को लेकर कोई नीति नहीं बना सकती. यह राज्यों का विषय है.इसलिए पार्टियों को नीति बनानी चाहिए. इसकी अगुवाई मध्य प्रदेश को करना चाहिए.
पढ़ें :- मोदी-जिनपिंग की मुलाकात के बाद एक नई उम्मीद... LAC विवाद पर सुलझे सकते है रिश्ते
उमा भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी शराब बंदी के खिलाफ अभियान को लेकर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि वह अगली साल की नीति में संशोधन के लिए जनता के साथ-साथ हमारे भी सुझाव लेंगे.उन्होंने कहा कि सरकार ही बड़ा आंदोलन कर रही है.
वहीं, उन्होंने विपक्ष के एकजुट होकर टक्कर देने के विषय पर कहा की आज की बीजेपी पुरानी परंपरा और नई तकनीक का मेल है. बीजेपी का अगले 24 से 25 साल तक कोई हिला नहीं सकता. उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा को लेकर कहा कि विपक्ष को मजबूत होना ही चाहिए.सभी दलों को यात्रा निकालनी चाहिए.