Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, अखिलेश ने किया वॉकआउट

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित, अखिलेश ने किया वॉकआउट

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पैदल मार्च को पुलिस के रोकने का मामला दूसरे दिन सदन में उठ गया. इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायकों पुलिस की ओर से पैदल मार्च रोकने के लिए बाध्य करने का सवाल उठाया. हालांकि, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने उनके आरोपों के जवाब में कहा कि वे बिना मंजूरी लिए ही पैदल मार्च करना चाहते थे. ऐसे में इसे अवमानना का मामला नहीं माना जा सकता.हालांकि,सपाई इससे नाराज हो गए.इसी के साथ वे सदन में सरकार विरोधी नारे लगाने लगे.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

यूपी विधानसभा के मानसून सत्र से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वॉकआउट का ऐलान कर दिया. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, सीएम योगी आदित्यनाथ के जवाब से वे असंतुष्ट हैं.

यूपी विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का प्रभाव देखने को मिल रहा हैं.

Advertisement