Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Bypolls: बीजेपी ने उपचुनावों के लिए जारी की 40 स्टार कैंपनेर्स की सूची

UP Bypolls: बीजेपी ने उपचुनावों के लिए जारी की 40 स्टार कैंपनेर्स की सूची

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

UP By-Election: उत्तर प्रदेश में मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट, खतौली (Khatauli) और रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. बीजेपी ने फिलहाल 40 प्रचारकों का नाम जारी किया है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित पार्टी के कई कद्दावर नेता शामिल हैं. बीजेपी के 21 नेता मैनपुरी, 37 रामपुर और 15 खतौली सीट पर प्रचार करेंगे.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

बड़े प्रचारकों की सूची

सूची के मुताबिक भाजपा ने उपचुनावों के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, राज्य मंत्री बेबी रानी मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव शामिल हैं. इन्हें उपचुनाव में पार्टी के अभियान की जिम्मेदारी दी गई है.हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान का हिस्सा नहीं होंगे.

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में चुनाव कराए जा रहे हैं जबकि रामपुर सीट पर आजम खान की सदस्यता रद्द होने के कारण चुनाव हो रहा है. इसके अलावा खतौली सीट पर विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने पर उपचुनाव हो रहे हैं. मैनपुरी में मुकाबला डिंपल यादव और रघुराज सिंह शाक्य के बीच और खतौली में मदन भैया और राजकुमारी सैनी के बीच है. रामपुर में बीजेपी ने आकाश सक्सेना को टिकट दिया है. इन तीनों ही सीट पर 5 दिसंबर को चुनाव कराए जाने हैं.

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Advertisement