Lucknow: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद वहां से आ रही हवाओं ने उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ा दी है. प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी तापमान में कमी आई है. मैदानी इलाकों में कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने जरूरी इंतजाम करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को कहा है, जिससे जरूरतमंदों को शीतलहर में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मौसम में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए जरूरतमन्दों को कंबल बांटने तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिए हैं.
पारदर्शिता से किया जाए कंबल खरीद
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कंबल खरीद की प्रक्रिया समय से करते हुए वितरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से सुनिश्चित किया जाए. कंबल वितरण कार्य से जनप्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि खरीदे जाने वाले कंबलों की दरें प्रतिस्पर्धी होनी चाहिए, क्योंकि सभी जनपदों द्वारा कंबल खरीद की जाएगी. स्थानीय स्तर पर कंबल निर्माताओं की उपलब्धता होने पर कंबल खरीद में इन्हें प्राथमिकता दी जाए.
मुख्यमंत्री ने सभी रैनबसेरों को तैयार करते हुए क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रैनबसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. स्थानीय पुलिस द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के रैनबसेरों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं.साथ ही सभी जिलाधिकारियों को रैनबसेरों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं.