Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: यूपी के सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल आधी रात को हुआ हैक

UP: यूपी के सीएम ऑफिस का ट्विटर हैंडल आधी रात को हुआ हैक

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

PM Modi will soon lay the foundation stone of 'Ganga Expressway' and 'Jewar Airport'- CM Yogi

यूपी के माफियाओं के साथ ही योगी आदित्यनाथ जल्द ही हैकरों पर भी लगाम लगाने की कवायद शुरू कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ से इन दिनों राज्य के माफिया तो डरे हुए हैं। लेकिन हैकर यूपी के सीएम के ट्विटर अकाउंट को हैक करने से पीछे नहीं हट रहें हैं। कल आधी रात को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ऑफिस ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) को हैक कर लिया गया। हैकर ने इस अकाउंट को हैक कर अकाउंट की डीपी भी बदल दी थी। खबर लिखे जाने तक ट्विटर हैंडल के पोस्ट लोगों को नहीं दिख रहे थे।

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

हैकर ने अकाउंट में को-फाउंडर के स्थान पर @BoredApeYC लिख दिया। हैक होने के बाद ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। लेकिन हैक करने के बाद हैकर ने इस अकाउंट में कुछ पोस्ट कर दिये थे।

लोगों ने बताया अकाउंट हो गया है हैक

जैसे ही सीएम का अकाउंट हैक हुआ लोगों ने इसकी जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी व यूपी की पुलिस को टैग करते हुए शिकायत देना शुरू कर दिया। जिसके बाद इस अकाउंट को मैनेज करने वाली टीम एक्टिव हो गई। कुछ समय के बाद ही इस अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था। लेकिन कंप्लीट रिकवरी के लिए थोड़ा ज्यादा समय लगा।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

https://twitter.com/ToThePrincipal/status/1512512813826285571?s=20&t=bRYsaAwXa5oIPK_d10nUbw

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अकाउंट भी हो चुका है हैक

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी राजनेता का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।
Advertisement