यूपी के माफियाओं के साथ ही योगी आदित्यनाथ जल्द ही हैकरों पर भी लगाम लगाने की कवायद शुरू कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहें हैं क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ से इन दिनों राज्य के माफिया तो डरे हुए हैं। लेकिन हैकर यूपी के सीएम के ट्विटर अकाउंट को हैक करने से पीछे नहीं हट रहें हैं। कल आधी रात को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का ऑफिस ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) को हैक कर लिया गया। हैकर ने इस अकाउंट को हैक कर अकाउंट की डीपी भी बदल दी थी। खबर लिखे जाने तक ट्विटर हैंडल के पोस्ट लोगों को नहीं दिख रहे थे।
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
हैकर ने अकाउंट में को-फाउंडर के स्थान पर @BoredApeYC लिख दिया। हैक होने के बाद ट्विटर हैंडल आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। लेकिन हैक करने के बाद हैकर ने इस अकाउंट में कुछ पोस्ट कर दिये थे।
लोगों ने बताया अकाउंट हो गया है हैक
जैसे ही सीएम का अकाउंट हैक हुआ लोगों ने इसकी जानकारी स्क्रीनशॉट के साथ सीएम योगी व यूपी की पुलिस को टैग करते हुए शिकायत देना शुरू कर दिया। जिसके बाद इस अकाउंट को मैनेज करने वाली टीम एक्टिव हो गई। कुछ समय के बाद ही इस अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था। लेकिन कंप्लीट रिकवरी के लिए थोड़ा ज्यादा समय लगा।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
@Uppolice @112UttarPradesh @dgpup @UPGovt @Cyberdost @NIA_India @uppstf Someone has hacked official @Twitter account of Hon. #CMOfficeUP Shri @myogiadityanath ji. @verified @TwitterIndia @TwitterSupport must stop tweeting from concerned account @CMOfficeUP asap. @GoI_MeitY pic.twitter.com/wWKII8qjDx
— Harsh R
(@ToThePrincipal) April 8, 2022
इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अकाउंट भी हो चुका है हैक