नई दिल्ली, 23 फ़रवरी। उत्तर प्रदेश में बुधवार सुबह सात बजे चौथे चरण का मतदान शुरू हो गया। इस चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं। मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है।
पढ़ें :- "Bihar Election 2025: पटना में RJD कार्यालय में हुई महागठबंधन नेताओं की अहम बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन"
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है।
इस चरण में कई राजनीतिक दिग्गजों की चुनावी किस्मत दांव पर है जिनमें लखनऊ पूर्व से भाजपा उम्मीदवार आशुतोष टंडन, लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार बृजेश पाठक, सरोजनीनगर से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्र, हरदोई सदर से भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल, रायबरेली से भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह शामिल हैं।