लखनऊ, 03 फरवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एडवोकेट सीमा कुशवाहा को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। ये जानकारी गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने दी।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
हमसबकी आदर्श,सम्मानीय,निडर,निर्भीक,हमारी लीडर बहन सुश्री @Mayawati जी के आशीर्वाद से मुझे @bspindia का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।हमारी आदर्श लीडर का मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूँ कि आपने मुझे ज़िम्मेदारी दी है।मैं इस ज़िम्मेदारी का पूरी शिद्दत से निर्वहन करूँगी
https://t.co/rMSB1RYnWt — Adv Seema Samridhi Kushwaha (@Seemasamridhi) February 3, 2022
सीमा कुशवाहा ने कहा कि हम सबकी आदर्श, सम्मानीय, निडर, निर्भीक, हमारी लीडर बहन सुश्री मायावती के आशीर्वाद से मुझे BSP का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। हमारी आदर्श लीडर का मैं दिल से आभार जाहीर करती हूं कि आपने मुझे ज़िम्मेदारी दी है। मैं इस ज़िम्मेदारी का पूरी शिद्दत से निर्वहन करूंगी।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
बतादें कि 20 जनवरी को सीमा कुशवाहा ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। सीमा कुशवाहा चर्चित निर्भया केस में अभियोजन पक्ष की वकील रह चुकी हैं। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की रहने वाली सीमा कुशवाहा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की हैं। जिस वक्त निर्भया के साथ ये घटना हुई थी, उस वक्त वो प्रशिक्षु वकील थीं। उन्होंने बिना पैसे के इस केस को लड़ने का फैसला किया था।