UP Olympic Association : यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय की बढ़ी मुस्किले, SSB महिला जवान के साथ रेप करने की कोशिश का मामला आया सामने ,कुछ दिन पहले उनकी महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब ssb की एक महिला जवान ने उनके खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का केस राजस्थान के भिवाड़ी महिला थाने में दर्ज कराया है। पीड़िता का दावा है कि विरोध करने पर उन्होंने करियर खराब करने की धमकी दी थी। वहीं, महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने आरोपों को गलत बताया है। समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।
पढ़ें :- महाकुंभ में भगदड़: प्रशासन ने उठाए सख्त कदम
यूपी ओलंपिक संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय पर आरोप लगाते हुये एसएसबी महिला खिलाड़ी ने कहा कि आनंदेश्वर से हुई बातचीत के दौरान उसने कहा कि उसके कोच ने महिला खिलाड़ी का चयन करने के लिए मना किया है. आनंदेश्वर पांडेय ने उसे दिलासा दिलाते हुये कहा की फिक्र मत करो मैं देख लूंगा.अपना नंबर देते हुये आनंदेश्वर पांडेय ने कहा की तुम मुझसे बात कर लिया करो . इसके बाद महिला खिलाड़ी का चयन प्रशिक्षण कैंप में कर दिया गया ,जिसके लिए महिला खिलाड़ी ने आनंदेश्वर को व्हाट्सएप पर धन्यवाद दिया, और उसकी बाते आनंदेश्वर से होने लगी.
सूत्रों के मुताबिक ssb में तैनात महिला सिपाही हैंडबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है , जो बरेली की रहने वाली है , मौजूदा समय में अलवर में रहती है। महिला के मुताबिक, आनंदेश्वर पांडेय उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के सचिव हैं , हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप हैदराबाद में आयोजित की गई थी , इसके लिए मार्च में लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पीड़िता ने आनंदेश्वर पांडेय से मुलाकात की थी।