लखनऊ, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक औसतन 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
प्रदेश के जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उसमें दूसरी पाली में कम ही मतदाता वोटिंग बूथ पहुंचते दिखाई दिये। फिलहाल आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 1 बजे तक इन सभी जनपदों में मात्र 37.45 फीसदी ही वोट पड़े हैं।
अपराह्न एक बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत
पीलीभीत – 41.23 प्रतिशत
खीरी – 40.90 प्रतिशत
पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में
सीतापुर – 36.98 प्रतिशत
हरदोई – 34.29 प्रतिशत
उन्नाव – 35.01 प्रतिशत
़लखनऊ – 35.00 प्रतिशत
रायबरेली – 40.17 प्रतिशत
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
बांदा – 37.66 प्रतिशत
फतेहपुर – 40.35 प्रतिशत