Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Update : चौथे चरण के चुनाव में एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान

UP Election Update : चौथे चरण के चुनाव में एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लखनऊ, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न एक बजे तक औसतन 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पढ़ें :- प्रधानाध्यापिका और महिला टीचर में मारपीट, घटना में ड्राइवर भी रहा शामिल

प्रदेश के जिन जिलों में वोटिंग हो रही है, उसमें दूसरी पाली में कम ही मतदाता वोटिंग बूथ पहुंचते दिखाई दिये। फिलहाल आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 1 बजे तक इन सभी जनपदों में मात्र 37.45 फीसदी ही वोट पड़े हैं।

अपराह्न एक बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत

पीलीभीत – 41.23 प्रतिशत

खीरी – 40.90 प्रतिशत

पढ़ें :- हमीरपुर में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान, परिजनों में कोहराम

सीतापुर – 36.98 प्रतिशत

हरदोई – 34.29 प्रतिशत

उन्नाव – 35.01 प्रतिशत

़लखनऊ – 35.00 प्रतिशत

रायबरेली – 40.17 प्रतिशत

पढ़ें :- तेज गर्मी व धूप से हीट स्ट्रोक का बढ़ा खतरा, सावधानी बरतने की सलाह

बांदा – 37.66 प्रतिशत

फतेहपुर – 40.35 प्रतिशत

Advertisement