लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है। उमस भरी गर्मी का दौर एक बार फिर लौट आई है। हालांकि मौसम विभाग ने सितंबर की शुरूआत में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान आसमान में बादलों का आना जाना लगा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पांच सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
आज का मौसम
आज यानी शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना कम है। हालांकि मौसम विभाग सितंबर महीने के शुरुआती तीन दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग ने कल यानी रविवार को यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दो सितंबर को मौसम में बदलाव के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश का दायरा बढ़ सकता है।