Uniform Civil Code in Uttarakhand: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने की तारीख नजदीक आती दिख रही है. अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में दो महीने के भीतर समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी. जल्द ही इसके लिए कमेटी लोगों से बात कर जनता से सुझाव लेगी.
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता को लागू करना हमारा संकल्प है.हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉमन सिविल कोड को लेकर गठित कमेटी अपना काम कर रही है. कमेटी की लगातार बैठकें हो रही हैं. ड्राफ्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है.
चुनाव के दौरान किया था वादा
धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि भाजपा सरकार आने पर वो उत्तराखंड में कामन सिविल कोड लागू करेंगे.23 मार्च को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी.