Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Earthquake: उत्तरकाशी में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं

Earthquake: उत्तरकाशी में आया 3.1 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Earthquake: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार तड़के करीब 1:50 बजे 3.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी. नीचे थी. इस भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 24 किमी. दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व (ESE) में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में उत्तरकाशी में आए इस भूकंप की जानकारी दी. इससे पहले उत्तराखंड के ही टिहरी में 6 नवंबर को रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर 4.5 की तीव्रता का एक भूकंप आया था.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

आपको बता दें कि इससे पहले 16 दिसंबर को भी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रात 10 बजकर 02 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप की वजह से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. 

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

इससे पहले महाराष्ट्र के सांगली में गुरुवार शाम करीब 5:18 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जानकारी के मुताबिक वहां 2.7 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी भीतर देखा गया है.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 9 नवंबर को भी तड़के 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. ये भूकंप नेपाल में 6.3 तीव्रता के अपेक्षाकृत मजबूत भूकंप के बाद आया. जिसके झटके दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जमीन के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया था कि नेपाल में आए भूकंप का केंद्र नेपाल के दोटी जिले में दिपायल था. इस भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. हिमालयी देश नेपाल में भूकंप के इन झटकों के बाद घर ढहने की घटना में कई लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement