रुद्रपुर,11 फरवरी। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुसलमानों को केवल पिछड़ा देखना चाहती है, जबकि बीजेपी मुस्लिमों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाने का काम कर रही है।
पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम
किच्छा में बीजेपी की एक जनसभा में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस के विपरीत बीजेपी एक ऐसी यूनिवर्सिटी बनाना चाहती है, जिसमें बच्चों को बढ़िया शिक्षा और अच्छी नौकरी मिले।
Appeasement is in Congress’ DNA. It has worked relentlessly to appease the Muslims for getting their votes. But instead of working for their advancement, the party wants the Muslims to remain backward and hence is promoting madrassas and hijab. pic.twitter.com/a4eBLSTvaB
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 11, 2022
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
शुक्रवार को किच्छा के इंदिरा खेल मैदान में हुई जनसभा में हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला के समर्थन में बोल रहे थे। हिजाब विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज और स्कूल ज्ञान के लिए हैं। हिजाब घर पर पहनें, लेकिन स्कूल जाते समय स्कूल यूनिफॉर्म पहनना चाहिए। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति कांग्रेस का DNA बन गई है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया और अब कांग्रेस में जिन्ना का भूत घुस गया है, जबकि हम 5 हजार साल से हिंदू हैं और रहेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं। पीएम मोदी देश के लिए जीते हैं। बहुत समय के बाद देश को मोदी के रूप में एक खास शख्सियत मिली है ।
Under the leadership of Adarniya PM Shri @narendramodi ji, the nation has witnessed unprecedented development. Households in urban & rural arease are getting water & electricity, while National Highways are being built at a rapid pace across the country, including Uttarakhand. pic.twitter.com/yFLclJArNV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 11, 2022
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने जनता से बीजेपी प्रत्याशी शुक्ला को जिताने की अपील की। इससे पहले चीनी मिल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का देव भूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। साल 2014 के बाद उत्तराखंड में जो काम हुए हैं, उनका लाभ बीजेपी को जरूर मिलेगा। बीजेपी के नेतृत्व में एक नया उत्तराखंड बन रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को राष्ट्र नहीं कहने संबंधी राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस की सोच क्या है ?। कांग्रेस देश को दोबारा तोड़ने का काम कर रही है और वो उत्तराखंड की संस्कृति को कमजोर करना चाहती है। पूरे देश के साथ उत्तराखंड की जनता बीजेपी के साथ है। सभा में बीजेपी प्रत्याशी राजेश शुक्ला भी मौजूद थे।