गैरसैंण। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में उद्योगपति गुप्ता बंधुओं द्वारा धामी सरकार को गिराने की बात कहकर सनसनी फैला दी। आरोप से उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ गया है। विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा में कहा कि देहरादून के बिल्डर सतेंद्र साहनी की आत्महत्या के मामले में फंसने के बाद गुप्ता बंधु धामी सरकार को गिराने की तैयारी कर रहे हैं। इस पर CM धामी ने कहा कि यह बात सदन के अंदर कही गई है, इसलिए इसकी जांच कराई जाएंगी।
पढ़ें :- उत्तराखंड में लगातार आ रही आपदा को लेकर सीएम धामी सख्त, दिए ये निर्देश
यह पूछे जाने पर क्या उन्हें लगता है कि कोई बाहरी ताकत ऐसा कर सकती है, तो CM धामी ने कहा कि यह बात सदन के भीतर सभी ने सुनी है। मालूम हो कि निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में भ्रष्टाचार का विषय उठाते हुए कहा था कि देहरादून के विल्डर सतेंद्र साहनी की आत्महत्या के मामले में फंसने के बाद गुप्ता बंधु प्रदेश सरकार को गिराने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह 400 से 500 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार हैं।