Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand News : 9 लोगों को UKSSC पेपरलीक मामले में मिली जमानत,उत्तराखंड में 3 ज़िलों के बदले गए DM

Uttarakhand News : 9 लोगों को UKSSC पेपरलीक मामले में मिली जमानत,उत्तराखंड में 3 ज़िलों के बदले गए DM

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Uttarakhand News:उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है,UKSSC पेपर लीक मामले में 9 लोगो को जमानत मिल गई है,साथ ही 5 आरोपियों को जमानत नहीं मिल पाई उनकी बेल खारिज कर दी गई है, कुल 41 लोगो को STF(एसटीएफ़) ने गिरफ़्तार किया गया था, जिसमे से अभी तक 14 लोगो को जमानत मिल गई है,मुख्य आरोपी माने जाने वाले चंदन सिंह मनराल को भी कल जमानत मिल गया है

पढ़ें :- उत्तराखंड नगर निकायः मलिन बस्तियों के मुद्दों पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

इस केस में चंदन सिंह मनराल की भूमिका काफी अंदर तक बताया गया है,पेररलीक मामले में अभी भी 27 आरोपी जेल के अंदर है,जिन 18 लोगो को जमानत मिली है उनके जमानत पर अब सवाल उठ रहा है,देहारादून एडीजी चतुर्थ आशुतोष मिश्रा की अदालत मे 14 लोगो की जमानत की अर्जी दाखिल की गई थी,जिसमे से 9 लोगो को जमानत मिली है,इन लोगो के कब्जे से इस केस में किसी तरह के दस्तावेज़ या धन रिकवरी नही हुई है

उत्तराखंड में 3 ज़िलों के बदले गए DM
पोड़ी जिले के डीएम बने आशीष कुमार चौहान।
रीना जोशी को डीएम पिथौरागढ़।
अनुराधा पाल को डीएम बागेश्वर।

Advertisement