Varanasi News:uttarउत्तर-प्रदेश के धर्मनगरी वाराणसी के ग्रामीण इलाके में बदमाशों ने बेखौफ़ होकर दरोगा पर गोली चला दी ,यह घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतगंज इलाके की है,जहा बेखौफ़ बाइक सवार 3 बदमाशों ने दारोगा (अजय यादव) पर गोली मारकर घायल कर दिया,यह घटना मंगलवार शाम की है जब अजय यादव अपने प्लाट पर बन रहे मकान का काम देखने गए थे,इस घटना में अजय यादव के सीने पे गोली लगी है ,घटना के बाद निजी अस्पताल में उन्हे भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है,गोली मरने के बाद बदमाशों ने दरोगा का पिस्टल भी लूट लिया है
पढ़ें :- राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी में हंगामा, सपा सांसद का फूंका पुतला
घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतगंज इलाके की है. दरोगा अजय यादव अपने प्लाट पर मकान बनवा रहे हैं, मंगलवार शाम को वो काम देखने गए थे. तभी वहां 3 बाइकसवार बदमाश आए और उनके ऊपर फायर झोंक दिया. गोली अजय यादव के सीने पर लगी. घटना के बाद अजय यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सीने से गोली निकाल दी गयी है. लेकिन अभी भी उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है.
उधर पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है जल्द ही वो गिरफ्त में होंगे. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय यादव पर तीन बदमाशों ने हमलाकर गोली मारी गई है. पुलिस ने इस घटना को बड़ी गंभीरता से लिया है. पुलिस के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. हमारी कोशिश है कि जल्द-जल्द सभी आरोपियों की शिनख्त कर उनकी गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.