Vastu Tips For Home: कुछ चीजों से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव हमारे घर मे बढ़ता है वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा होने से धन की कमी हमेशा बनी रहती है,धन की तिजोरी में मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए भूल कर भी तिजोरी के आस पास झाड़ू ,झूठे बर्तन ,चप्पल-जूता नही रखना चाहिए
पढ़ें :- पिज़्ज़ा बनाम पराठा: फास्ट फूड ने कैसे बदल दी भारत की थाली
वास्तु दोष व्यक्ति की तरक्की में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न करते हैं. वास्तु जानकारों के अनुसार किसी भी चीज का सही दिशा या सही जगह पर न रखे जाने से व्यक्ति को बेवजह के खर्चों का सामना करना पड़ता है और नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाता है. इनसब की वजह से घर में आर्थिक संकट रहता है ,और घर के सदस्य बीमार रहने लगते हैं
.नल से टपकता हुआ पानी वास्तु शास्त्र में नल से टपकते हुए पानी को वास्तु दोष माना गया है, जिस घर मे नल से हमेशा पानि टपकता है वहा धन की बरबादी होती है और परिवार के सदस्यो की तबीयत हमेसा खराब रहती है, ऐसे में जल्द से जल्द इस तरह के नल को सही करा लेना चाहिए.
तुलसी का सूखा पौधा तुलसी के पौधे को माँ लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है ,घर में तुलसी का पौधा सकारात्मकता लाता है हमे अपने घरो में तुलसी का सूखा पौधा या फिर मुर्झाए हुए पौधे को तुरंत हटा देना चाहिए,इससे घर मे आर्थिक संकट बनी रहती है
इसके अलावा हमे और भी कई बाटो को ध्यान मे रखना चाहिए, जैसे टूटा शीशा घर मे ना रखे,पानी की निकासी की दिशा सही हो ,महाभारत से जुड़ी कोई पेंटिंग या आइटम हमे घर मे नही रखना चाहिए