भवानीगढ़। भवानीगढ़ के पास नदामपुर नहर में एक पिकअप वाहन अचानक बेकाबू होकर नहर में जा गिरा। गनीमत रही कि घटना में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। लेकिन पिकअप में लोड सारा सामान नहर के तेज बहाव पानी में बह गया।
पढ़ें :- पंजाबः समराला के पास नहर में गिरी बेलैरो पिकअप, दो बच्चों सहित चार की मौत, परिजनों में कोहराम
पीड़ित चालक ने बताया कि हादसे में उसकी पिकअप गाड़ी का एक से डेढ़ लाख रुपए तक का नुकसान हो गया। चालक ने बताया कि नहर के किनारे कोई रेलिंग न होने के कारण हादसा हुआ। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर हाइड्रा बुलाकर नहर से पिकअप को निकलवाया। जबकि चालक ने गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई।